*विश्व जनसंख्या दिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी कटसरी में स्वास्थ्य मेला का आयोजन*
*विश्व जनसंख्या दिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी कटसरी में स्वास्थ्य मेला का आयोजन*------------------------शिवहर ----जिले के डुमरी कटसरी विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी कटसरी में एक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने की।स्वास्थ्य मेले के दौरान जनसंख्या नियंत्रण के स्थाई एवं अस्थाई साधनों की जानकारी हेतु एक प्रदर्शनी लगाई गई। लाभार्थी महिलाओं को अस्थाई साधनों का वितरण भी किया गया, ताकि वे परिवार नियोजन के महत्व को समझकर उसका लाभ उठा सकें।कार्यक्रम को सफल बनाने में RMNCH+A काउंसलर श्री संदीप कुमार, एएनएम श्रीमती सुचिता कुमारी एवं श्रीमती अनीता कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रवि राज, प्रखंड लेखा प्रबंधक डॉ. रौशन कुमार तथा बीसीएम श्री सतेंद्र कुमार की विशेष भूमिका रही।इस आयोजन का उद्देश्य जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जनजागरूकता फैलाना और परिवार नियोजन को बढ़ावा देना था, जिससे समाज में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके।