logo

मेरठ जिला के डीएम एवं कप्तान, पुलिस ने सभी पुलिस, बिजली, अग्निशमन एवं चिकित्सा विभाग आदि को कांवर यात्रा के लिए आदेशित किया।

मेरठ के चौ० चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह मे मेरठ जिला के डीएम एवं कप्तान, पुलिस द्वारा पुलिस, बिजली, अग्निशमन, फूड सैफटी एवं चिकित्सा विभाग को आगामी कांवर यात्रा के लिए निर्देशित कर के यात्रा को सुगम एवं कवारियो के लिए सरल बनने के उपायों की जानकारी दी गई। यात्रा के दौरान किसी भी असुविधा ना हो इसके लिए पूरे यात्रा मार्ग को ज़ोन मे बाँटा गया साथ ही प्रयेक ज़ोन के लिए ज़ोनल मजिस्ट्रेट को उनकी टीम के साथ समन्वय स्थापित करके सभी व्यवस्थाओ को सुनिश्चत करने का निर्देश दिया।

21
449 views