मेवाड के प्रसिद्ध कमलनाथ धाम में श्रावण मास पर भक्ती श्रध्दा का भव्य संगम।
त्रेता में रावण की तपस्यास्थली और मध्य युग में महाराणा प्रताप की आश्रय स्थली आवरगढ स्थित कमलनाथ महादेव।
झीलों की नगरी उदयपुर की झाड़ोल विधान सभा क्षेत्र के मगवास ग्राम से कुछ किमी दूर आवरगढ़ पहाड़ पर स्थित प्रसिद्ध प्राचीन आध्यात्मिक तीर्थ कमलनाथ महादेव मंदिर में पवित्र श्रावण मास पर श्रद्धा भक्ती का होगा अनूठा संगम। यह प्राचीन मन्दिर त्रेता और मध्यकाल से जुड़ाव रखता है।
श्रावण मास में उदयपुर क्षेत्र से सेकडो की संख्या में भक्त यहां दर्शन पुजन हेतु आते हैं।