logo

गुरु पुर्णिमा विशेष सत्संग

आज श्री राम शरणम् मंदिर सिग्मा सिटी बरनाला में गुरु पुर्णिमा के उपलक्ष्य में विशेष सत्संग किया गया जिसमे श्री टेक चंद जी तथा श्री कुलविंदर कुमार कला जी आस्था कालोनी वाले ने ज्योति प्रज्वलित की जिसमे राजेश अग्रवाल नरेन्द्र कुमार और रमेश कुमार वरिंदर कुमार ने अमृतवाणी जी का पाठ किया और अति सुंदर भजनों से आईं हुई सारी संगत को भावविभोर कर दिया और सारी संगत ने गुरु महाराज जी के चरणों में पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया और श्री कुलविंदर काला जी मुख्य प्रधान सेवक जी ने आई हुई सारी संगत को गुरु पुर्णिमा की बधाई दी इस अवसर पर गुरु महाराज जी का लंगर बरताया गया और साधकों ने सेवा करवाई इस अवसर पर शिवजी राम विजय गोयल दीपा वर्मा अशोक जेठी सुनीता रानी गीता रानी संजय कुमार जीवन मित्तल भाविक गोयल अनिल कुमार राकेश कुमार बंटी जीवन धौला अक्षय कुमार आर सी ऋषि एस आर सिंगला विनीत कुमार माधव आदि सेवा में हाजिर थे

35
1454 views