logo

पूर्व विधायिका मीना कंवर ने गुरुपूर्णिमा पर किए राताभाखर धाम के दर्शन, प्रेस वार्ता भी की

बालेसर सत्ता। राजस्थान जोधपुर के शेरगढ़ विधानसभा की पूर्व विधायिका मीनाकंवर राठोड़ ने गुरुपूर्णिमा के अवसर पर बालेसर गुरु जलंधर नाथ नगर स्थित राताभाकर पहाड़ी स्थित मंदिर के दर्शन किए, ओर गुरु श्री मुलगिरी महाराज के दर्शन किए।
इसके बात पूर्व विधायिका और पीसीसी सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़ ने होटल पनघट पर मीडिया से मुखातिब होकर शेरगढ़ में वर्तमान हालात पर अपनी बात रखी।
उम्मेदसिंह राठौड़ ने बंद ट्रॉमा सेंटर, खान क्वारी लाइसेंस निरस्त होने पर, नए बिजली मीटर, नए राजस्व गांव को लेकर आम जन में आक्रोश आदि मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की।
राठौड़ ने कहा की राजकीय अस्पताल बालेसर में बंद पड़ी सोनोग्राफी आदि की मसीनरी, बन पड़े ट्रॉमा सेंटर, रिक्त पदों आदि से जनता परेशान है।
इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता, दीपाराम, मुकेश सांखला, रमेश सांखला, महेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

32
1407 views