logo

गुरुपूर्णिमा अवसर पर मगवास में ठाकुर जी मंदिर में श्री सत्यनारायण कथा। सनातन धर्म में हे श्री सत्य नारायण कथा बड़ा महत्व।। कलियुग में श्री हरि भक्ति ही तारण हार _कथा वाचक यशवंत जोशी

उदयपुर के तहसील झाड़ोल ग्राम पंचायत मगवास मे गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर स्थानीय ग्राम के अति प्राचीन ठाकुर जी मंदिर में कथावाचक पंडित यशवंत जोशी के मुखारविंद से श्री सत्य नारायण कथा का हुआ वाचन। इस अवसर पर कथा श्रवण हेतु स्थानीय ग्राम वासी रहे उपस्थित।
पंडित श्री यशवंत जोशी ने बताया की कलियुग में हरि नाम ही आधार है जिससे पुण्य बढ़ते हैं ओर पाप का अंत होता है। कल्कि अवतार का उद्देश्य यही है। अंत में आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया

85
2697 views