DM Lucknow ने डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर और पारा स्थित बुद्धेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया
सावन माह में कांवड़ यात्रा और भोलेनाथ के दर्शन के लिए उमड़ने वाली भीड़ को लेकर जिला प्रशासन हरकत में है। बुधवार को जिलाधिकारी विशाख जी और संयुक्त पुलिस आयुक्त बबलू कुमार ने डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर और पारा स्थित बुद्धेश्वर मंदिर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान सड़क से लेकर मंदिर प्रांगण तक की हर व्यवस्था पर नजर डाली गई। जिलाधिकारी ने साफ कहा “श्रद्धालुओं को किसी भी स्थिति में असुविधा नहीं होनी चाहिए।"मनकामेश्वर मंदिरः पार्किंग प्लान से लेकर सफाई पर फोकसDM ने मनकामेश्वर मंदिर तक के मार्ग का पैदल निरीक्षण किया और नगर निगम को निर्देश दिए कि स्ट्रीट लाइट्स की जांच की जाए और खराब लाइटों को तत्काल बदला जाए। बंधे के नीचे वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, केवल पैदल आवाजाही होगी।महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। पार्किंग प्लान और क्राउड मैनेजमेंट प्लान को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए।स्वास्थ्य विभाग को मंदिर के पास एम्बुलेंस और मेडिकल कैंप तैनात करने के आदेश दिए गए हैं। पेयजल के लिए टैंकर और सफाई की विशेष व्यवस्था भी नगर निगम द्वारा की जाएगी।