मुजफ्फरपुर संवाद सूत्र, मीनापुर प्रखंड अन्तर्गत पानापुर ओ पी क्षेत्र के खरिका भेलाईपुर समेत अनेक गांवों में बिजली मिस्त्री की मनमानी एवं लापरवाही उपभोक्ताओं के लिए बन रही है परेशानी का सबब।
मुजफ्फरपुर संवाद सूत्र, मीनापुर प्रखंड अन्तर्गत पानापुर ओ पी क्षेत्र के खरिका भेलाईपुर समेत अनेक गांवों में बिजली मिस्त्री की मनमानी एवं लापरवाही उपभोक्ताओं के लिए बन रही है परेशानी का सबब बन रहा है। खरिका गांव में 11000 हाई वोल्टेज तार जर्जर होकर टूट गया है जिससे बिजली का प्रचालन बंद है। सरकारी और गैर सरकारी बिजली मिस्त्री पोल पर चढ़ने और तार ठीक करने के एवज में पैसे की नजायज डिमांड कर रहे है। बिजली मिस्त्रीयों की ये मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है। अभी हाल ही में कुछ दिन पहले बिजली के खंभे पर बॉक्स लगाया गया लेकिन अधिकतर उपभोक्ताओं का कनेक्शन जोड़े बिना मिस्त्री गायब हो गया। फोन कर के बुलाने पर पहले पैसे का डिमांड किया जाता है। मीनापुर सहायक अभियंता से बात करने पर भी तत्काल कोई सुनवाई नहीं होती है।