logo

।।सूर्या रोशनी में हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप।।

लोकेशन काशीपुर मुरादाबाद रोड सूर्या रोशनी लिमिटेड


मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड के आसपास का इलाका हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से दहल उठा आज लगभग 11:30 बजे हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से सूर्या रोशनी लिमिटेड फैक्ट्री मे एक जोरदार धमाका हुआ धमाके के वक्त फैक्ट्री मे काम कर रहे वर्कर घबरा उठे धमाका इतनी तेज था कि धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई थी धमाके की आवाज से श्रमिकों में अफरा तफरी मच गई और विस्फोट की आवाज को सुनकर आसपास के लोग फैक्ट्री के गेट पर जमा हो गए विस्फोट के बाद फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर दहशत में आ गए फैक्ट्री प्रबंधन ने एहतियातन फैक्ट्री की छुट्टी करके बसों द्वारा फैक्ट्री श्रमिकों को उनके घर भेज दिया उधर सूचना मिलते ही जिलाधिकारी उधम सिंह नगर नितिन भदोरिया कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत काशीपुर महानगर मेयर दीपक वाली नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी आदि लोग फैक्ट्री परिसर पहुंचे और फैक्ट्री प्रबंधन से घटना की जानकारी ली इसके बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत जिला अधिकारी नितिन सिंह भदोरिया
मेयर दीपक वाली और डॉक्टर अमरजीत साहनी घायलों का हाल-चाल लेने अस्पताल पहुंचे आधिकारिक सूत्रों के अनुसार घायलों में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है जबकि 10 से 12 श्रमिक घायल हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं, घटनास्थल को सील कर दिया गया और वहां पर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है इस घटना से एक बार से फैक्ट्री सुरक्षा और हाइड्रोजन जैसी खतरनाक गैसों के प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोग सहमे हुए हैं और इलाके में दहशत का माहौल है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा की ये जांच का विषय है और घटनास्थल की जांच के बाद ही पता लग पाएगा कि विस्फोट किस कारण से हुआ और इसके अतिरिक्त सुरक्षा मानको और उसके प्रबंधन से संबंधित सभी व्यवस्थाओं की जांच की जाएगी

0
784 views