logo

सीएचसी माछरा मेरठ में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मेरठ जनपद- सीएचसी माछरा मेरठ में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें श्रीमती पूनम शर्मा जिला पंचायत सदस्य माछरा और श्री मोहित रस्तोगी जिला संयोजक दिव्यांग जन मेरठ के द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।श्रीमती पूनम शर्मा ने बताया वृक्षों से लाभ दशकों से हमें अनेक तरह की उपयोगी पदार्थ जैसे लकड़ी, औषधियां, गोंद, छाल, फल-फूल आदि प्राप्त होते हैं। वृक्षों को लगाने से आसपास का वातावरण शुद्ध होता है और वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा में बढ़ोतरी होती है। वृक्षों को लगाने से वृक्ष आसपास की गर्मी को सोख लेते हैं जिससे वातावरण में ठंडक रहती है।

श्री मोहित रस्तोगी दिव्यांगजन जिला संयोजक द्वारा बताया गया कि "पेड़ हमें शीतल रहना की सीख देते हैं। जिस प्रकार पेड़ बिना किसी लाभ के, रास्ते से आते जाते लोगों को छाया प्रदान करते हैं, उसी तरह मनुष्यो को भी बिना किसी पुरस्कार के दूसरों की सहायता करनी चाहिए"।डॉ तरुण राजपूत चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माछरा मेरठ ने अवगत कराया कि "पेड़ हमें कई महत्वपूर्ण संदेश देते हैं, जिनमें सहनशीलता, निरंतरता, और दूसरों के प्रति निस्वार्थ सेवा शामिल हैं। वे हमें जीवन के चक्र, पर्यावरण की देखभाल, और एक-दूसरे से जुड़े रहने के महत्व की याद दिलाते हैं"। कार्यक्रम में सीएचसी माछरा का समस्त स्टाफ डॉ अभिषेक जैन , डॉ प्रीति शर्मा ,श्री दीपक कौशिक ,श्री सौरभ शर्मा ,श्री अनिल कुमार
श्रीमती सुनीता बीसीपीएम आदि द्वारा सहयोग प्रदान किया गया ।

चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माछरा मेरठ।

3
1364 views