logo

स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर देवराजी प्रेमचंद पब्लिक स्कूल प्रयागराज में बुक का हुआ विमोचन एवं 300 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

देवराजी प्रेमचंद पब्लिक स्कूल धनुपुर ,देवा, हंडिया प्रयागराज में स्कूल के 13वें स्थापना दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के सभी बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी जांच विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा कराई गई जिसमें डॉ सुमित यादव (स्किन एंड हेयर स्पेशलिस्ट), डॉ कपिल मुनि (जनरल फिजिशियन), डॉ एस. के. द्विवेदी (बाल रोग विशेषज्ञ) अपनी मेडिकल टीम के साथ स्कूल परिसर में बच्चों की स्वास्थ्य संबंधित जांच के लिए उपस्थित हुए । सर्वप्रथम विद्यालय की डायरेक्टर डॉक्टर तृप्ति श्रीवास्तव तथा संपूर्ण डॉक्टरों की टीम ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया । इस कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी छात्र एवं छात्राओं की स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई तथा इस अवसर पर आस पास के गांव एवं क्षेत्र के नागरिकों की भी जांच की गई ।इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों एवं नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना था ।
इस विशेष अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य कुलदीप खरे जी द्वारा लिखित पुस्तक का भी विमोचन किया गया जिसका शीर्षक 'अंडरस्टैंडिंग' ए आई एन्ड कंप्यूटर ए स्टेप अहेड है जो कक्षा 1 से लेकर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है ।
अंत में स्कूल की निदेशक महोदया डॉक्टर तृप्ति श्रीवास्तव जी द्वारा स्कूल के चेयरमैन अंशुल पांडे जी को पुष्प गुच्छ भेंट करके सम्मानित किया गया और चेयरमैन सर द्वारा उपस्थित सभी डॉक्टरों का सम्मान स्कूल की परंपरा के अनुसार साल तथा नारियल भेंट करके किया गया ।

1
436 views