logo

सावन पूर्णिमा पर ‘नंदी बम सेवा शिविर’ का भव्य उद्घाटन, शुरू हुई नि:शुल्क कांवरिया सेवा*

देवघर झारखंड
धनंजय कुमार


देवघर: –श्रावण मास की पूर्णिमा के पावन अवसर पर ‘नंदी बम सेवा शिविर’ का आज भव्य उद्घाटन किया गया। यह शिविर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के भृगु निवासी एवं शिवभक्त संजय कुमार पांडेय उर्फ 'नंदी बम' द्वारा संचालित किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में नंदी बम की माता कमला पांडे ने विधिवत फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया।

*मंत्रोच्चारण के साथ रुद्राभिषेक से हुई शुरुआत*
शिविर की शुरुआत बाबा मंदिर के पांच प्रतिष्ठित पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ रुद्राभिषेक के आयोजन से हुई, जिससे शिविर वातावरण भक्तिमय हो उठा।

*नि:शुल्क सुविधाओं का केंद्र बना शिविर*

शिविर संचालक संजय कुमार पांडेय (नंदी बम) ने जानकारी दी कि यह शिविर वे पिछले 8 वर्षों से खिजुरिया कांवरिया पथ पर निःशुल्क रूप से लगाते आ रहे हैं। इस शिविर में कांवरियों के लिए उपलब्ध प्रमुख सुविधाएं:

भोजन प्रसाद एवं फलाहार

नींबू चाय व गर्म जल सेवा

एक्यूप्रेशर व पारंपरिक मालिश सुविधा

मोबाइल चार्जिंग व पेयजल सेवा

विश्राम स्थल की समुचित व्यवस्था

उन्होंने कहा कि यह सेवा श्रद्धा, सेवा और भक्ति भाव से प्रेरित है, जिससे बाबा धाम आने वाले हर कांवरिया को श्रद्धा के साथ सेवा प्रदान की जा सके।इस अवसर पर बलिया (उत्तर प्रदेश) से आए कई सम्मानित एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान चिंता हरण पांडे, डॉ. अरुण सिंह (निदेशक - सनबीम स्कूल बलिया), अजय पांडे, पूर्व प्रधान शत्रुघ्न प्रसाद वर्मा, शंकर तिवारी, शशिदेव सिंह, रिंकू प्रसाद, सूर्य प्रकाश सिंह, डॉ. नवीन पांडे, शुभम पांडे, लाल बहादुर, सोनी सिंह सोनू सहित सैकड़ों श्रद्धालु और सहयोगी शामिल रहे।

24
575 views