
व्यवसायिक शिक्षकों की जॉइनिंग, बकाया वेतन भुगतान तथा ठेका प्रथा समाप्त करने सहित एवं विभिन्न मांगों को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित.......
जयपुर 10 जुलाई, पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर में वोकेशनल ट्रेनर वेलफेयर एसोसिएशन राजस्थान, द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई, वार्ता संगठन के प्रमुख एवं पदाधिकारी श्री मोनू चौधरी (बरनेल) एवं श्री रघुपाल सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई, इस दौरान प्रदेश के कई मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रेस वार्ता के दौरान संबोधित करते हुए मोनू चौधरी बरनेल ने कहा की- हम शिक्षक नहीं राष्ट्र निर्माता हैं। परंतु ठेका प्रथा के नाम पर हमारे साथ असुरक्षा और अनदेखी हो रही है यह अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वही पदाधिकारी रघुपाल सिंह ने कहा की "सरकार यदि वास्तव में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत कौशल विकास एवं शिक्षा को मजबूत करना चाहती है तो सबसे पहले व्यवसायिक शिक्षकों को स्थायित्व और सम्मान देना होगा । प्रेस को संबोधित करते हुए मुख्य मांगों को लेकर बिंदुवार उल्लेख किया गया ।
मुख्य मांगे:-
1. व्यावसायिक शिक्षकों की जॉइनिंग शीघ्र करवाई जाए, जिन्हें अभी तक कार्यभार ग्रहण नहीं करवाया गया है, जबकि नियुक्ति आदेश जारी हो चुके हैं।
2. पिछले कई महीनों से बकाया मानदेय (वेतन) का तत्काल भुगतान किया जाए।
3. ठेका प्रथा (निविदा प्रणाली) को समाप्त कर व्यावसायिक शिक्षकों को स्थायी सेवा में लिया जाए।
4. वर्षों से कार्यरत अनुभवी शिक्षकों को नियमित सेवा का लाभ दिया जाए।
5. आगामी सत्र (2025–26) में कार्य से बाहर किए जाने की आशंका पर स्पष्ट और सकारात्मक निर्णय लिया जाए।