
फतेहाबाद में श्रुति चौधरी की कष्ट निवारण समिति मीटिंग:कैबिनेट मंत्री के सामने रखी शिकायतें; BJP ऑफिस जाएंगी
फतेहाबाद में श्रुति चौधरी की कष्ट निवारण समिति मीटिंग:कैबिनेट मंत्री के सामने रखी शिकायतें; BJP ऑफिस जाएंगी
फतेहाबाद जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंची श्रुति चौधरी Dated 10.07.2025 #ministry #fatehabadnews #vlog #new
हरियाणा की कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने आज गुरुवार को दूसरी बार फतेहाबाद में जिला कष्ट निवारण समिति (ग्रीवांस कमेटी) की मीटिंग ली। दोपहर 2 बजे के बाद लघु सचिवालय के सामने बने डीपीआरसी हॉल में यह मीटिंग हुई।
गौरतलब है कि इससे पहले दिसंबर महीने में श्रुति चौधरी ने समिति की चेयरपर्सन होने के नाते पहली मीटिंग ली थी। उसके बाद अब छह महीने बाद मीटिंग रखी गई है।
हाल ही में बनाए गए थे समिति के 35 नए सदस्य जिला कष्ट निवारण समिति के 35 सदस्य भी हाल ही में बनाए गए थे। इनमें 13 फतेहाबाद, 12 रतिया और 10 टोहाना विधानसभा क्षेत्र से सदस्य शामिल हैं। इन सदस्यों को अपनी नियुक्ति के बाद पहली बार मीटिंग में शामिल होने का आज अवसर मिलेगा। शिकायतों को लेकर समिति सदस्य भी अपने विचार रख सकेंगे।
https://youtu.be/BFAFPJsJXs0?si=ji51EuGYBqIcLQnP