*बूंद-बूंद पीने के पानी को तरसते 30 बीबी से वाटर बक्श सप्लाई वाले गांव*
*पदमपुर के गाँव 30 बीबी से खबर**30 बीबी वाटर बक्श से नहीं मिल रहा आस-पास के गांवों को पीने के लिए पानी**29 बीबी से 30 बीबी मैन पाईप लाईन है ब्लॉक**मैन पाईप लाईन ब्लॉक होने की वजह से नहीं पहुंचता वाटर-बक्श को सप्लाई योग्य पूरा पानी**3 जेजे ग्रामीणों द्वारा कई बार की गई उच्च स्तरीय अधिकारियों को शिकायत**PHED के अधिकारी नहीं देते कोई संतोष जनक जवाब**3 जेजे व आस-पास के ग्रामीण तरस रहे है बूंद-बूंद पीने के पानी को**नहर बंदी नहीं होने के कारण भी तरस रहे हैं ग्रामीण बूंद-बूंद पीने के पानी के लिए**जलदाय विभाग के अधिकारी सोए कुंभकरण की नींद*