logo

विश्व में कोरोना संक्रमण से 31.92 लाख से अधिक लोगों की मौत

वाशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/ नयी दिल्ली। विश्व भर में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसारते जा रहा है और इस वायरस के संक्रमण से अभी तक 31.92 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गयी और 15.22 करोड से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए हैं।
कोरोना संक्रमण से मरने वालों में अमेरिका शीर्ष पर है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें और देखें पूरी रिपोर्ट। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 23 लाख 92 हजार से अधिक हो गयी है जबकि 5,76,722 मरीजों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 करोड़ 22 लाख पांच हजार 608 हो गयी है, जबकि 31 लाख 92 हजार 852 लोगों की मौत हो चुकी है।

69
14741 views