मथुरा के फरह थाना क्षेत्र में गोवर्धन परिक्रमा के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। चलती बस से गिरने के कारण इटावा के 19 वर्षीय श्रद्धालु की मौत हो गई।
मृतक की पहचान इटावा के हवेलीया निवासी पीयूष के रूप में हुई है। घटना कुरकंदा के समीप हाईवे पर हुई। बस में सवार अन्य श्रद्धालुओं ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।फरह सीएचसी अधीक्षक रामगोपाल के अनुसार, बस से गिरने के कारण युवक के सिर में गंभीर चोट आई। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी जान नहीं बचाई जा सकीथाना प्रभारी त्रिलोकी ने बताया कि गोवर्धन में गुरु पूर्णिमा का मेला चल रहा है। इस दौरान देश भर से लाखों श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। बसों में भारी भीड़ के कारण यह दुर्घटना हुई।