logo

अफसरशाही से जनता ही नही औद्योगिक विकास मंत्री माननीय श्री नन्द गोपाल गुप्ता"नन्दी"जी भी परेशान

अफसरशाही से जनता ही नही औद्योगिक विकास मंत्री माननीय श्री नन्द गोपाल गुप्ता"नन्दी"जी की यदि बात नही सुनी जाती है तो आम जनता के साथ क्या होता होगा ये अंदाजा लगाया जा सकता है।वास्तव में अधिकारी बन्द कमरे में मनचाही रिपोर्ट लगाकर फाइल बन्द कर देते हैं।यहाँ तक कि मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर की गयी शिकायत का इन पर कोई असर नही पड़ता । यदि अधिकारी निष्पक्ष काम करने लगे तो बहुत सारी समस्याएं अपने आप समाप्त हो जायेगी|लखनऊ या माननीय मुख्यमंत्री जी तक व्यक्ति तभी जाता है जब वह परेशान हो जाता है।माननीय लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी जे विनम्र निवेदन है कि अफसरशाही व्यवस्था पर उचित निर्णय लेकर आम जनमानस को भी न्याय दिलाने में मदद करे
#BhartiyaJantaParty
#BJPGovernment
#BJPUttarPradesh

10
665 views