बिहार में छपा ट्रैक्टर का आवासीय प्रमाण-पत्र, सोनालिका कुमारी के पिता बेगूसराय, मां बनीं बलिया
एड्रेस प्रूफ में लड़की की जगह ट्रैक्टर की फोटो, गांव का नाम ट्रैक्टरपुर, डाकघर, कुत्तापुर... बिहार में ब्लॉक ऑफिस का ब्लंडर मिस्टेक
मुंगेर जिले के सदर प्रखंड कार्यालय की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां से 8 जुलाई को जारी एक निवास प्रमाण पत्र में आवेदक की फोटो की जगह एक सोनालिका ट्रैक्टर की तस्वीर चस्पा कर दी गई. यही नहीं, आवेदक का नाम 'सोनालिका कुमारी', पिता का नाम 'बेगूसराय चौधरी', मां का नाम 'बलिया देवी' और पता 'ग्राम - ट्रैक्टरपुर दियारा, वार्ड - 17, डाकघर - कुत्तापुर, पिन कोड - 811202, थाना व प्रखंड - मुफ्फसिल सदर मुंगेर, जिला - मुंगेर' दर्ज किया गया है.
@Nezami
#Bihar #BizarreNews #Tractor