प्रेस नोट-
श्री चंद्रशेखर जायसवार बंजरग सेना के जिला अध्यक्ष नियुक्त !
प्रेस नोट-
श्री चंद्रशेखर जायसवार बंजरग सेना के जिला अध्यक्ष नियुक्त !
नीमच - समाज सेवी कार्यों में निरंतर सक्रिय रहते हुए हिंदूत्व वादी सोच के धनी सनातन धर्म प्रेमी गरीब पिडी़त और असहाय लोगों की हर संभव मदद व सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहने वाले श्री चंद्रशेखर जायसवार नीमच को श्री बंजरग सेना के प्रदेश अध्यक्ष उमेश प्रजापति ने प्रदेश उपाध्यक्ष भोजराज कहार की सहमति पर श्री बंजरग सेना के नीमच जिले के जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है !
उक्त जानकारी श्री बंजरग सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष भोजराज कहार ने दी !