logo

ठींगला में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में टॉवर क्रेन टूटकर गिरी, यूपी निवासी मजदूर की मौत

सवाई माधोपुर: जिला मुख्यालय स्थित ठींगला में एक दुखद हादसा सामने आया है. ठींगला में मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है. इस दौरान मंगलवार शाम को काम करते समय टॉवर क्रेन टूटकर नीचे काम कर रहे एक मजदूर पर गिर गई. क्रेन के नीचे दबने से मजदूर नरेंद्र यादव घायल हो गया. जिसके बाद मजदूर नरेंद्र यादव को जिला अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने नरेंद्र को मृत घोषित कर दिया.

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी जॉन सिंह ने बताया कि ठींगला स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मजदूर काम कर रहे थे. इस दौरान अचानक काम करते समय टॉवर क्रेन टूटकर एक मजदूर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर निवासी मजदूर नरेंद्र पुत्र ओमकार यादव के सिर पर गिर गई. जिससे मजदूर गंभीर तरीके से घायल हो गया. इसके बाद घायल मजदूर को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया.
चौकी प्रभारी ने बताया कि मजदूर के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने घटना की जानकारी मजदूर नरेंद्र यादव के परिजनों को दे दी है. प्रभारी ने बताया कि कल परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी. गौरतलब है कि ठींगला में जिला अस्पताल कॉलेज संचालित है. इसीके नजदीक अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है. जहां निर्माणाधीन अस्पताल में आज शाम काम करते समय यह दुखद हादसा गठित हो गया.

74
2954 views