logo

ब्रेकिंग न्यूज़ -----यह खबर सराय बरवण्ड सिंह की है ----- गाटा संख्या 735 स्थिति ग्राम सराय बरवण्ड सिंह मे दिनांक 28 फरवरी 2025 को राजस्व निरीक्षक की आख्या को नजर अंदाज करके मनमानी ढंग से और जबरदस्ती से खंबा गाड़ने एवं अवैध कब्जा करने के संबंध में----



यहां की दिनांक 3 फरवरी 2025 को राजस्व निरीक्षक द्वारा उपरोक्त गाटे की पैमाइश की गई थी,यहां की दिनांक 5 फरवरी 2025 को श्री रमेश चंद्र पांडे और अन्य लोगों द्वारा जबरदस्ती मनमानी ढंग से पिलर गढ़ लिए गए एवं राजस्व निरीक्षक की आख्या को भी नजर अंदाज करके जोर जबरदस्ती एवं मनमानी ढंग से खंबे गडकर कब्जा कर लिया गया रोकने पर श्री रमेश चंद पांडे और अन्य लोग मारपीट करते हैं औऱ जिसकी सूचना प्राथी" प्रमोद कुमार तिवारी" ने लिखित व प्रार्थना पत्र दिनांक 6 फरवरी 2025 को माननीय उपजिलाधिकारी महोदय गौरीगंज को दिया था जिसकी छाया प्रति प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न किया हैं----




यहां की दिनांक 28 फरवरी 2025 को राजस्व निरीक्षक की आख्या के स्पष्ट दर्शाया गया है कि गाटा संख्या 735 स्थिति ग्राम सराय बरवण्ड सिंह के नजरी नक्शे में F.G 38 मीटर है, जबकि गाड़े गये खंभे एवं कब्जे 42 मीटर पर है, दिनांक 28 फरवरी 2025 के राजस्व निरीक्षक के नजरी नक्शे मे F.G की लाइन तिरछी है जिसको सीधा करके लगभग 4 से 5 मीटर ज्यादा कब्जा कर लिया गया है. यहां की G.H की लंबाई 58 मीटर है और यह भी तिरछी है, जिसको सीधा कर दिया गया है और 2 मीटर प्रार्थी
के गाटा संख्या 734 में गढ़ लिया गया है, यहां की J.k की लंबाई 32 मीटर है आकृति टेढ़ी है जिसको भी सीधा करके 34 मीटर पर खंभे गड लिया है,जिससे गाटा संख्या 734 प्रभावित हो रहा है,यहां की जिसकी सूचना प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से दिनांक 30 अप्रैल 2025 को माननीय जिला अधिकारी महोदय जनपद अमेठी को रजिस्ट्री माध्यम से प्रार्थना पत्र दिया था अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि राजस्व निरीक्षक के नक्शे एवं दिनांक 28 फरवरी 2025 की आख्या की विपरीत किया गये कब्जे एवं गड़े हुए पिलर को तत्काल अवैध कब्जा हटवाने की कृपा की जाए ।

दिनांक 28 फरवरी 2025 का राजस्व निरीक्षक की आख्या एवं नजरी नक्शा की छाया प्रति लग रहा है.

10
182 views