logo

AIMA MIDEYA न्यूज़/ अज़मत- ए - मुस्तफा ﷺ फाउनड़ेशन उदयपुर फाइल्स फिल्म के विरोध में ADM को ज्ञापन सौंपा गया गया l सोनभद्र यूपी / पत्रकार जावेद आलम

( ज्ञापन )

सेवा में,
जिलाधिकारी महोदय/,
[जनपद], [सोनभद्र उत्तर प्रदेश]

विषयः "उदयपुर फाइल्स" फिल्म के माध्यम से इस्लाम धर्म, पैग़म्बर मुहम्मद एवं मुस्लिम समुदाय के विरुद्ध किए जा रहे दुष्प्रचार को तत्काल रोकने तथा संबंधित निर्माता-निर्देशक एवं इस फिल्म के सभी सहयोगियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने हेतु निवेदन।

महोदय,

अज़मत- ए - मुस्तफा ﷺ फाउनड़ेशन एक्शन ट्रस्ट *सोनभद्र (AMF)*की ओर से यह गंभीर शिकायत आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि हाल ही में प्रचारित की जा रही फिल्म "उदयपुर फाइल्स" के ट्रेलर एवं प्रचार सामग्री में ऐसे दृश्य और संवाद शामिल हैं जो न केवल इस्लाम धर्म और पैग़म्बर मुहम्मद का अपमान करते हैं, बल्कि पूरे मुस्लिम समुदाय को बदनाम कर धार्मिक विद्वेष, सामाजिक विभाजन और साम्प्रदायिक तनाव फैलाने का कार्य कर रहे हैं।

1. पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को फिल्म में दोहराया गया है, जिससे करोड़ों मुस्लिमों की भावनाएं आहत हुई हैं।
2. औरंगज़ेब तथा ज्ञानवापी मस्जिद जैसे मुस्लिम इतिहास को विकृत कर प्रस्तुत किया गया है जिससे धार्मिक भ्रम और नफरत फैलाई जा रही है।
3. मदरसों और इस्लामी शिक्षण संस्थानों को आतंकवाद से जोड़ने की साजिश रची गई है।
4. एक हाफ़िज़/आलिम को बलात्कारी के रूप में दिखाकर इस्लामी पहचान को अपमानित किया गया है।

मौके पर
अज़मत- ए - मुस्तफा ﷺ फाउनड़ेशन सूचना मंत्री अली रजवी
जावेद आलम रजवी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सोनभद्र
सैफ खान जिला उपाध्यक्ष
एजाजुल अहमद जिला उपाध्यक्ष
अली हुसैन, नौशाद खान, शहाबुदीन जिला सचिव, आबिद बेगम समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन आदि सैकड़ों लोगों मौजुद रहे ल

22
1304 views