logo

उदयपुर फाइल्स फिल्म के विरोध में TNRAT और AMF ने सौंपा ज्ञापन, अली रजवी सहित कई लोग रहे मौजूद


उदयपुर फाइल्स फिल्म के विरोध में TNRAT और AMF ने सौंपा ज्ञापन, अली रजवी सहित कई लोग रहे मौजूद

सोनभद्र, 09 जुलाई:
फिल्म ‘द उदयपुर फाइल्स’ के खिलाफ आज (TNRAT) और (AMF) संगठनों की ओर से सोनभद्र के जिलाधिकारी को एक विरोध ज्ञापन सौंपा गया। संगठनों का कहना है कि यह फिल्म समाज में नफरत फैलाने और एक विशेष वर्ग को बदनाम करने का कार्य कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

इस मौके पर एवं amf के राष्ट्रीय सूचना मंत्री अली रजवी ने कहा कि ऐसे तत्व देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब को चोट पहुंचा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए और इसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन सौंपने के दौरान amf के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष जावेद आलम, ब्लॉक चपका के सचिव शहाबुद्दीन, जिला उपाध्यक्ष सैफ खान, तथा अन्य प्रमुख कार्यकर्ता जैसे एजाजुल अहमद, अली हुसैन, आबिदा बेगम, नौशाद और सोनू भी उपस्थित रहे।

संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि इस फिल्म पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन को तेज करेंगे।

0
15 views