दर्दनाक हादसे में एक 20 वर्षीय अज्ञात युवक की गई जान
चितबड़ागांव बलिया। वाराणसी-छपरा रेलवे लाइन पर धर्मापुर (शाहापुर) के पास बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में एक 20 वर्षीय अज्ञात युवक की जान चली गई। रेलवे ट्रैक पार करते समय वह तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक रेलवे लाइन पार कर रहा था, तभी अचानक सामने से आ रही मालगाड़ी से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए थाने भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई युवक लापता हो या मृतक के बारे में जानकारी हो, तो करीमुद्दीनपुर थाना से संपर्क करें।