logo

स्कूल चलो अभियान रैली उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा में

नगरा(बलिया)। बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु स्कूल चलो अभियान रैली का आरम्भ भारतीय स्टेट बैंक नगरा के शाखा प्रबंधक दीपक कुमार सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी नगरा आर पी सिंह के हरी झंडी दिखाकर किया।
रैली में बच्चे हाथों में शिक्षा प्रेरक नारे लिखी तख्तियां लिए आधी रोटी खाएंगे, स्कूल पढ़ने जाएंगे उद्घोष करते चल रहे थे।
स्कूल चलो अभियान रैली उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा परिसर से प्रारंभ होकर पृथ्वीराज चौहान चौक से होते हुए आर एन इंटरनेशनल स्कूल के बग़ल से बढ़ते हुए प्राथमिक विद्यालय चचयां पर संगोष्ठी में समाहित हुई।
रैली में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए दीपक सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा व्यक्ति विकास की आधारशिला है।
खंड शिक्षा अधिकारी नगरा आर पी सिंह ने कहा कि सरकार बच्चों के जीवन में तर्क, चिंतन, गुणात्मक शिक्षा और वैज्ञानिक संबोध के संचार हेतु दृढ़ संकल्पित है।
इस हेतु नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षाअधिकार की व्यवस्था की गई है जिसके लिए नि:शुल्क शिक्षा, मध्यान्ह भोजन,फल,दूध, पुस्तक, ड्रेस, जूता, मोजा, स्वेटर, कहानी की पुस्तकें आदि सुविधाएं प्रदान की गई हैं।
कार्यक्रम में दयाशंकर राम, मनोज सिंह, जितेंद्र सिंह, बीरेंद्र प्रताप यादव, बृजेश सिंह,ओम प्रकाश, सुदीप तिवारी, दयाशंकर, बालचंद, कृष्णा कुशवाहा सभासद, लालबहादुर सिंह सभासद,नगर पंचायत नगरा में अवस्थित समस्त विद्यालयों के समस्त स्टाफ एवं बच्चों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम सम्पादन में बच्चा लाल, निर्मल, दुर्गेश प्रजापति, बृजेश आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया। बीरेंद्र प्रताप यादव ने कार्यक्रम में आए हुए प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

1
0 views