logo

बिहार बंद के दौरान सड़क पर उतरकर राजद कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन। 

गुरुआ से प्रेम कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।

गाजी-गुरुआ प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं ने मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में बुधवार को सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान बाजार के सभी दुकानों को बंद कराकर बस स्टैंड के निकट सड़क जाम कर दिया राजद विधायक विनय कुमार यादव ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार बिहार में मतदाता पुनरीक्षण कार्य कराकर संविधान के साथ छेड़छाड़ किया है इसलिए हमलोग तमाम कार्यकर्ता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान पर पूरे बिहार में एक दिवसीय विरोध-प्रदर्शन किया गया।वही विरोध प्रदर्शन के मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष जुम्मन खां, गुरुआ पंचायत के मुखिया पति व राजद के वरिष्ठ नेता विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार यादव,अजहर आलम, बालगोविंद यादव, रामलखन यादव, पूर्व मुखिया अकीब खां, रंजीत कुमार, युवा राजद नेता भोला यादव, मटुआ गांव के राजद के युवा नेता मनोरंजन कुमार, उदय चौधरी, नदीम खा,अक्षय चौधरी,मण्डा पैक्स अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव,संदीप यादव, रामरूप चंद्रवंशी,समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

27
884 views