ग्राम बंबोली में कब्रिस्तान के लिए आवंटित भूमि की सीमा ज्ञान करने के लिए तत्परता से कार्रवाई को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर शाह समाज के जिला सचिव इशहाक शाह के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी नैनवा महोदया का किया गया इस्तकबाल
ब्रेकिंग न्यूज़
ग्राम बंबोली तहसील नैनवा जिला बूंदी
बम्बुली गांव में क़ब्रिस्तान के लिए आवंटित भूमि के सीमा ज्ञान के लिए, तत्परता से कार्रवाई को अंज़ाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर न्याय की मिसाल करने वाली, माननीय नैनवां उपखंड अधिकारी साहिबा का उनके कार्यकाल में, इस्तकबाल करते हुए बूंदी जिला शाह समाज के जिला महासचिव जनाब इस्हाक़ शाह भूतपूर्व अध्यापक, के नेतृत्व में शाह समाज बम्बुली के अग्रणीय समस्त बिरादरी भाईयों का तहेदिल दिल से शुक्रिया