logo

सावन मेले की तैयारी को लेकर शिव धाम बेलवाई में हुई बैठक, प्रशासनिक अमला रहा मौजूद

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं चुस्त करने के निर्देश, मांस-मदिरा पर प्रतिबंध

बेलवाई , प्रसिद्ध श्री भुवनेश्वरनाथ महादेव मंदिर बेलवाई प्रांगण में आगामी श्रावण मास मेले को लेकर मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी कादीपुर उत्तम तिवारी ने की। इस दौरान क्षेत्राधिकारी कादीपुर विनय गौतम, थानाध्यक्ष अखंडनगर दीपक कुशवाहा, चौकी प्रभारी बेलवाई विनोद पटेल सहित तमाम विभागीय अधिकारी एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य रूप से श्रावण मास में होने वाले जलाभिषेक कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात डायवर्जन, चिकित्सा व्यवस्था, सफाई एवं पेयजल आदि व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। उपजिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को समयबद्ध ढंग से सभी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख नागरिकों में दिलीप मोदनवाल (पूर्व प्रधान बेलवाई), बलराम, राजकुमार, विवेक सिंह एवं पिंटू प्रधान सहित शिवमन्दिर पुजारी राम अनुग्रह गिरी,अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि श्रावण मेले के दौरान धार्मिक आस्था का सम्मान करते हुए मांस-मदिरा की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाएगी और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के समन्वय से यह बैठक श्रावण मास के सफल, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित आयोजन की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखी जा रही है।

0
66 views