logo

नागपुर में ताज नगर व इंदिरा माता नगर झोपड़पट्टी के 250 परिवारों को घर से बेघर किया गया।

नागपुर मानकापुर में ताज नगर व इंदिरा माता नगर झोपड़पट्टी जो रेलवे लाइन के पास में 30 साल से पुरानी बस्ती बसी हुई थी, जिन्हें चार साल पहले रेलवे के तीसरी लाइन की कार्य प्रगति के कारण घर से बेघर कर दिया गया ये आश्वासन देकर कि आपको दूसरी जगह दी जाएगी, लेकिन आज तक उन गरीब परिवारों को नेता लोग सिर्फ चक्कर कटवा रहे आफिस के मिला कुछ नही,मां, गडकरी साहब, मां, देवेन्द्र फडणवीस साहब,मां,बावनकुले साहब सभी के पास फरियाद लेकर गए लेकिन अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिला जगह नही।

5
259 views