logo

एक पेड़ माँ के नाम" अभियान को आगे बढ़ाते हुए पत्रकार ने किया पौधारोपण*


वन महोत्सव 2025 के अंतर्गत "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान को आगे बढ़ाते हुए दैनिक हिंदी खबरों के दंगल समाचार पत्र से संवाददाता दिनेश कुमार यादव ने पौधरोपण किया, दिनेश कुमार यादव ने आज आम,सागौन,सहजन आदि कई प्रकार के पौधे लगाए,और बच्चों को वनों का महत्व समझाया जिससे भविष्य में अपने जीवन को खुशहाल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए,पौधरोपण कर रहे व्यक्तियों से अपील भी की जिस प्रकार से आप अपने बच्चों की देखभाल कर अच्छी परवरिश करते हैं,उसी प्रकार से उन पौधों की भी परवरिश कीजिए जिनको आप आज रोपित कर रहे हैं,यदि पौधरोपण के पश्चात उसको भूल जाएंगे तो आपका उद्देश्य सफल नहीं होगा और आपका यह प्रयास अधूरा रह जाएगा, इसलिए आज के समय में समस्त पौधारोपण करने वाले व्यक्तियों से विशेष आग्रह व निवेदन किया कि पौधारोपण के पश्चात उनकी समय-समय पर देखरेख करते रहें जिससे हम,आप और हमारी सरकार जिस हरे-भरे वातावरण और हरी-भरी पृथ्वी के ख्वाब संजोए हैं वह सार्थक हो सके,

48
2847 views