logo

पुलिस अधीक्षक कार्यालय डिंडोरी डिंडोरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 5.167 किलोग्राम गांजा जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार



डिंडोरी दिनांक 09/07/2025


पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डिंडोरी जिले में प्रभावी कार्यवाही जारी है। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शहपुरा श्री मुकेश अविद्रा के मार्गदर्शन में बड़ी कार्रवाई की गई।

थाना शहपुरा प्रभारी अनुराग जामदार एवं चौकी बिछिया प्रभारी राजेश धर दुबे को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम छपरा बंजारी घाट क्षेत्र में कुछ व्यक्ति मादक पदार्थ के साथ मौजूद हैं। सूचना पर तत्काल टीम गठित कर दबिश दी गई, जिसमें राजेश पिता बोधन साहू (36 वर्ष, निवासी ग्राम बांकी) एवं अंगद पिता शिवराम मरावी (26 वर्ष, निवासी मोहरा खुर्द) को एक थैले में रखे 5 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा (कुल वजन 5.167 किलोग्राम) के साथ पकड़ा गया। साथ ही एक मोटरसाइकिल (MP52MD7342) भी जब्त की गई। जब्त संपत्ति की कुल अनुमानित कीमत ₹1,00,000/- है।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

🚨 इस कार्यवाही में विशेष योगदान रहा —
थाना प्रभारी शहपुरा अनुराग जामदार, चौकी प्रभारी बिछिया राजेश धर दुबे, उप निरीक्षक मनीराम मरावी, सहायक उप निरीक्षक रूक्मणी पासी, नंदकिशोर झरिया, राकेश यादव, प्रधान आरक्षक लल्लू सिंह, आरक्षक अभिषेक पांडे, दीपक वर्मा, लोकेन्द्र भदौरिया, अमित खन्ना, गणेश मार्को, चालक आरक्षक विजय एवं संजू का।

👉🏻 डिंडोरी पुलिस द्वारा जिले में नशे के विरुद्ध यह एक और सशक्त कदम है।

96
11722 views