logo

औरंगाबाद (संभाजी नगर ) रेलवे स्टेशन जामा मस्जिद परिसर के आसपास का अतिक्रमण हटाया गया !

आज दिनाक ०९ जुलाई २०२५ को महानगर पालिका औरंगाबाद द्वारा अधिकृत अतिक्रमण को हटाया गया ! जामा मस्जिद परिसर के दुकान दारो ने शहर में हो रहे विकास को देखते हुए एवं अन्य जगह पर भी ये अतिक्रमण की करवाई हुई ! इस बात को ध्यान में रखते हुई अपना अतिक्रमण लगभग सभी दुकान दारो ने पहले ही निकल लिया था! म न पा के आह्वान पर ये करवाई हुई है ! एवं शांति पूर्ण तारीखे से महानगर पालिका और उनकी पूरी टीम ने इस करवाई को अंजाम दिया ! AIMA मीडिया की तरफ से उनके काम की सरहाना की जाती है ! और सभी मस्जिद दुकान दारो और मस्जिद कमेटी का भी आभार व्यक्त करती है उन्होंने औरंगाबाद महा नगर पालिका का साथ दिया ! और शहर के विकास कार्य में भाग लिया !

34
4724 views