logo

राइटर डायरेक्टर राजेश को मिली दो फिल्में और एक वेब सीरीज

मुंबई : उपन्यासकार स्क्रिप्ट राइटर और डायरेक्टर राजेश पिछले ३५ सालों से बॉलीवुड में कार्यरत हैं । सी आई डी कॉमेडी सर्कस लिख चुके राजेश कई फिल्मों और टी वी सीरियल में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं । पिछले दिनों उनके द्वारा लिखित निर्मित और निर्देशित फिल्म पहलगाम यूट्यूब चैनल वॉक अलोन क्रिएशन पर रिलीज़ हुई जो काफी सराही जा रही है । साल २०२५ उनके लिए बहुत लकी साबित हो रहा है । शॉर्ट फिल्म पहलगाम रिलीज़ होने के तुरंत बाद राजेश के पास प्रोजेक्ट्स की जैसे बाढ़ आ चुकी है । अशोक जैन पहले ही राजेश के साथ मिलकर बड़ी फिल्म बनाने की इच्छा ज़ाहिर कर चुके हैं ।
ताज़ा जानकारी के अनुसार राजेश को दो फिल्में और एक वेब सीरीज़ मिली है जिसमें लेखक और निर्देशक राजेश होंगे । फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है । दोनों फिल्मों में पूजा शाह मुख्य भूमिका निभाएंगी । एक नारी प्रधान फिल्म होगी जिसके निर्माता हैं डी सी देवगन । फिल्म के हीरो और बाकि कलाकार तय होने हैं । फिल्म मार्च २६ को पूरे देश के सिनेमाघरों में रिलीज होगी । दूसरी फिल्म की कहानी और एक्टर्स पर विचार चल रहा है ।
राजेश ने बताया कि उन्हें एक क्राइम वेब सीरीज मिली है जो डॉन के इर्द गिर्द घूमेगी । वेब सीरीज के पार्ट 1 , पार्ट 2 , पार्ट 3 होंगे । इसके निर्माता भी डी सी देवगन होंगे । डॉन वेब सीरीज बहुत जल्द शुरू होगी । इसके अलावा राजेश अपने प्रोडक्शन के बैनर तले एक सस्पेंस थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री बना रहे हैं जिसके लेखक और निर्देशक राजेश होंगे जिसमें लीड रोल पंकज मेहता निभाएंगे । बता दें कि राजेश द्वारा लिखित उपन्यास लव का नो फूल स्टॉप विहान मर्डर केस जाबांज़ कातिल अमेज़न पर उपलब्ध है । एक्टर पंकज मेहता का मानना है कि सस्पेंस थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री में राजेश की अच्छी खासी पकड़ है जो लीक से हटकर है । हालांकि पंकज दुखी होते हुए कहते हैं कि बॉलीवुड ने उनकी प्रतिभा को पहचाना नहीं । इन्हें बहुत पहले ही सफलता मिल जानी चाहिए थी । देर से ही सही लेकिन मौजूदा परिस्थित के लिए राजेश भगवान को सारा श्रेय देते हैं ।

14
1697 views