logo

लोटवाड़ा और करोड़ी गांव के बीच में स्थित बाणगंगा नदी में आज सुबह एक शव पड़ा

पत्रकार -- धर्मवीर सांथा
दौसा: महवा
जिले के बैजूपाड़ा थाना इलाके में स्थित लोटवाड़ा और करोड़ी गांव के बीच में स्थित बाणगंगा नदी में आज सुबह एक शव पड़ा मिला जिससे इलाके में सनसनी फैल गई मौके पर बड़ी संख्या में मृतक के परिजनों के साथ ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. प्रथम दृष्टया मामला का हत्या का लग रहा है, पुलिस भी हत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है.
मृतक शिवराम मीणा दुलावा पुंदरपाडा निवासी हैं
#Rajasthanpolice

22
1229 views