
देवघर के स्वास्थ विभाग के कर्मी को 5 महीना से पेमेंट नही मिला है जो आज संज्ञान सोपा
देवघर पत्रकार राजा कुमार का रिपोर्ट
*झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने 6 महीनों से वेतन नहीं मिलने का ज्ञापन माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को सौंपा।*
आज दिनांक 08/07/2025 को झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ देवघर शाखा के जिला सचिव के अरुण यादव एवं जिला कोषाध्यक्ष सह महासंघ सह संजोयक सौरव कुमार के अगुवाई में जिला अंतर्गत सभी 2211 हेड के स्वास्थ्य कर्मचारी लोग के वेतन भुगतान संबंधित समस्या के लिए माननीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया ,बता दे कि स्वास्थ्य कर्मचारियों का 2211 हेड का वेतन समस्या कई वर्षों से होता आया है अभी भी इस वित्तीय वर्ष में 4 माह से वेतन भुगतान नहीं हो पाया है, जिससे कि कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ चुकी है एवं भुखमरी की स्थिति छाई हुई है, एवं dmtf के anm साथी जिनको हटा दिया गया है,और 1 वर्ष के बूंद सेवा से कार्यरत कर्मचारी जिनका मार्च से वेतन भुगतान नहीं हुआ है एवं विभिन्न तरह अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों की परेशानी को लेकर जिला के सभी प्रखंड से आई हुए anm एवं स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद थे जिनमें शालिनी कुमारी महिला प्रकोष्ठ ,उषा शर्मा, कुसुमलता, सीता , सरिता,ललिता, भुनेश्वरी, शांति, पिंकी, राखी,धनंजय,मिथलेश, शैलेश,शीला जी dmtf रिंकू कुमारी, सुनीता मुर्मू, सुनीता,लाखों कुमारी, श्वेता ,प्रीति आदि कर्मचारी मौजूद थे