logo

**समाचार: सहरसा में ग्रामीण डाक सेवकों का एकदिवसीय धरना आज**

सहरसा, 09 जुलाई 2025, सुबह 06:00 बजे IST: भारत सरकार के ग्रामीण डाक सेवक (GDS) संघ, सहरसा प्रभाग आज एकदिवसीय धरना प्रदर्शन की घोषणा की है। यह धरना 10 सूत्री मांगों को लेकर आज, बुधवार, 09 जुलाई 2025 को आयोजित किया जा रहा है। प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य वेतन वृद्धि, कार्य शर्तों में सुधार और अन्य सुविधाओं की मांग करना है।
धरना सहरसा प्रभाग के नेतृत्व में हो रहा है, जिसमें अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार और सचिव अमरेन्द्र कुमार 'अमर चंचल जी, शंकर जी,दिनेश जी,आनंद कुमार,सतारआलम,शंकर शरण,कंचन प्रभात,अखिलेश दुबे सहित सभी युनियन सदस्य भाग ले रहे हैं।आज के इस प्रदर्शन के माध्यम से डाक सेवकों का लक्ष्य अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाना और ग्रामीण क्षेत्रों में डाक सेवाओं के सुधार के लिए ठोस कदम उठाने की अपील करना है।

94
5196 views