आगामी 20 जुलाई को श्री नयना देवी में होगा हिमाचल प्रदेश युनियन आफ जर्नलिस्ट (एन यू जे आईं ) का वार्षिक सम्मेलन पंजाब व हरियाणा की तर्ज पर पेंशन देने की उठाई जाएगी मांग-गोपाल
आगामी 20 जुलाई को श्री नयना देवी में होगा हिमाचल प्रदेश युनियन आफ जर्नलिस्ट (एन यू जे आईं ) का वार्षिक सम्मेलनएन.यू.जे इंडिया के वार्षिक सम्मेलन में उठेंगे कई प्रमुख मुददे ।पंजाब व हरियाणा की तर्ज पर पेंशन देने की उठाई जाएगी मांग-गोपालमीडिया के विभिन्न श्रेणी में 24 पत्रकारों को मिलेगा हिमाचल गौरव अवार्डसराहां 9 जुलाईहिमाचल प्रदेश युनियन आफ जर्नलिस्ट संबद्ध (नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) द्वारा वार्षिक सम्मेलन आगामी 20 जुलाई को बिलासपुर जिला के श्री नयना देवी में आयोजित किया जाएगा । इस वार्षिक सम्मेलन मे संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी और आगामी एक वर्ष के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी । इसके साथ साथ सभी के सुझावों पर एक मांग पत्र तैयार किया जाएगा । जिसमें लगभग एक दर्जन से अधिक मांगे सरकार के समक्ष रखी जाएगी प्रदेश महासचिव डा किशोर ठाकुर व उपाध्यक्ष एवं सम्मेलन के प्रभारी विक्रम सिंह ठाकुर स्वारघाट ने बताया कि इस बार वार्षिक अधिवेशन में भाग लेने वाले सदस्यों को पहले ही अपना पंजीकरण करवाना होगा पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जुलाई रखी गई है । इस सम्मेलन में केवल संगठन के सदस्य ही आपेक्षित है । राज्य संगठन महामंत्री गोपाल दत्त शर्मा व राज्य कोषाध्यक्ष ओमपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि इस वार्षिक अधिवेशन मे हिमाचल गौरव अवार्ड भी प्रदान किये जाएंगे जिसमें वरिष्ठ पत्रकार, युवा पत्रकार, महिला पत्रकार, प्रिंट मीडिया हिंदी , प्रिंट मीडिया अंग्रेजी , प्रेस फोटोग्राफर, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया डी टी एच चैनल , वैव पोर्टल जिनका अपना कार्यालय हो सभी श्रेणियों को तीन तीन अवार्ड से विभूषित कर सम्मानित किया जाएगा। अवार्ड कार्यक्रम तभी आयोजित होगा अगर पांच दर्जन से अधिक आवेदन प्राप्त होंगे हिमाचल गौरव अवार्ड के लिए आवेदन पत्र पूर्ण विवरण सहित 11 जुलाई तक संगठन की मेल आईडी nuj.himachal@gmail.com पर मिल जाने चाहिए और उसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।