जनपद हरदोई के वरदान सिंह ने किया ऐसा आविष्कार, जिससे अल्कोहल लेने पर स्वत: हो जाएगा इंजन बंद
हरदोई जनपद के रहने बहुत ही प्रतिभाशाली छात्र वरदान सिंह ने बहुत ही कम उम्र में अपनी वैज्ञानिक उपलब्धियां के कारण जिले में कई बार सम्मानित हो चुके हैं, और इस बार तो ऐसा आविष्कार किया कि जिससे जिले के साथ-साथ मंडल में भी सम्मान प्राप्त हुआ,
बताते चलें वरदान सिंह जो कि आशा नगर के निवासी हैं, और आर-आर इंटर कॉलेज हरदोई के छात्र हैं। जिनकी उम्र महज 16 वर्ष की है, जिन्होंने एक ऐसा आविष्कार किया जिसके कारण कई जिंदगी बचाई जा सकती है, उन्होंने ऑटोमेटिक इंजन लॉकिंग सिस्टम तैयार किया (व्हेन अल्कोहल इज डिटेक्टेड) यह ऐसी डिवाइस है जो वाहन चालक द्वारा अल्कोहल का सेवन करने पर इंजन को स्वत: बंद कर देती है ।