logo

अन्तर्राष्ट्रीय युवा विकास सम्मेलन हुआ संपन्न, डाक्टर नयन प्रकाश गांधी रहे मुख्य वक्ता


अंतराष्ट्रीय युवा विकास कॉन्क्लेव- 4.0 में राजस्थान से युवा डॉ नयन प्रकाश गांधी ने किया प्रतिनिधित्व
गांधी ने सात देशों और भारत के विभिन्न राज्यों से आए आमंत्रित डेलिगेशन में मुख्य वक्ता ,पेनल डिस्कशन में राजस्थान का किया प्रतिनिधित्व

हाल ही में यूनाइटेड नेशन्स के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स के लक्ष्योनुरूप दिव्या युवा मंच द्वारा चार दिवसीय चतुर्थ अंतराष्ट्रीय युवा विकास सम्मेलन भारत की राजधानी दिल्ली के नजदीकी हरियाणा राज्य के सिरसा ऐलनाबाद में सात देशों से आए प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कॉन्क्लेव चेयरमैन सुभाष चौहान ने बताया कि सुभाष चौहान ने बताया कि राजस्थान हाड़ौती संभाग से विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित युवा डॉ नयन प्रकाश गांधी कई वर्षों से कारपोरेट युवा स्किलिंगअपस्किलिंग,सोशल डेवलेपमेंट क्षमता संवर्धन ,युवा मोटिवेशन ,युवा करियर प्रबंधन स्पेशलिस्ट ,विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं की परियोजनाओं के अटूट प्रबंधन का नेतृत्व कर रहे है कांफ्रेंस कोऑर्डिनेटर समीक्षा ने बताया कि गांधी ने अपने मुख्य व्यक्तव्य में बताया कि भारत ही नहीं पूरे विश्व के लिए भारत की युवा पॉपुलेशन एक बहुउपयोगी ,बहुआयामी डेमोग्राफिक डिविडेंड के कारण भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व की आर्थिक प्रगति और नवोन्मेष का आधार है ।
गांधी को इस चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन में पद्म श्री अलंकृत भारत सरकार श्री गुरविंदर सिंह , भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व सांसद एवं एचएससीएफ़डीसी की चेयरपर्सन श्रीमती सुनीता दुग्गल ,दिव्य युवा मंच के प्रेसिडेंट सुभाष चौहान,स्थानीय ऐलनाबाद नगरपालिका चेयरमैन श्री राम सिंह सोलंकी,अंतरराष्ट्रीय लाइफ कोच मोटीवेटर बी .के.भारत भूषण एवं अनेकों गणमान्य की उपस्थिति में मोमेंटो ,शिल्ड एवं पगड़ी द्वारा सम्मानित किया गया ।

0
65 views