
बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश महीनों से खराब पड़ा है ट्रांसफार्मर
संवाददाता -अहमद राजा
सोनभद्र/म्योरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पड़री टोला कमरीडाड़ मे श्याम नारायण घर के पास 10kv का लगा ट्रांसफार्मर महीनों से से खराब पड़ा है कंप्लेन करने के बावजूद ट्रांसफार्मर न बदले जाने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया ग्रामीणों ने कहा कि इस भीषण गर्मी और उमस लोग जलालत भरी जिंदगी का सामना कर रहे हैं लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौन साधे हुए है
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि सरकार एक ओर तो हर घर बिजली देने के दावे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट है। अधिकारियों की लापरवाही से न सिर्फ सरकार की योजनाएं प्रभावित हो रही हैं, बल्कि उसकी छवि को भी नुकसान पहुंच रहा है। प्रदर्शन में श्याम नारायण, राधेश्याम, रामकिशुन, कन्हैयालाल, संजय धर्मेंद्र, पवन, सुरेंद्र ,अमरजीत, सारनाथ,दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदलने की मांग की। बिजली विभाग की निष्क्रियता और शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में खामी की वजह से आज भी कई ग्रामीण इलाकों में आधारभूत सुविधाएं लोगों के लिए सिर्फ एक सपना बनी हुई हैं। अब देखना यह है कि बिजली विभाग कब तक जागता है और ग्रामीणों को इस अंधेरे से मुक्ति मिलती है या नहीं।