logo

गौ माता का चमत्कार,रोज पूजा के समय दुकान में आकर बैठती हैं,

गौ माता का चमत्कार! रोज पूजा के समय दुकान में आकर बैठती हैं, सुख-शांति व समृद्धि में हुई अद्भुत वृद्धि
मनावर। धर्म-आस्था और चमत्कार का अद्वितीय संगम मनावर नगर के धार रोड स्थित "पूजा स्टील" दुकान पर देखने को मिल रहा है। यहां रोजाना एक गौ माता नियमित रूप से सुबह 9 बजे के आसपास विचरण करते हुए दुकान में प्रवेश करती है और पूरे दिन वहीं शांत भाव से बैठी रहती है। न वह किसी को डराती है, न किसी ग्राहक को परेशान करती है, बल्कि सभी उससे स्नेहपूर्वक व्यवहार करते हैं।

दुकान संचालक अर्पित कसेरा बताते हैं कि पिछले 9 महीनों से यह दिव्य दृश्य प्रतिदिन होता आ रहा है। गौ माता का नियत स्थान दुकान के बीचों-बीच है। आश्चर्य की बात यह है कि वह कभी भी दुकान के अंदर गोबर या गोमूत्र नहीं करती—इसके लिए वह स्वेच्छा से बाहर चली जाती है और फिर लौटकर वापस आकर बैठ जाती है।

दुकानदार और ग्राहक दोनों ही उसे सच्चे प्रेम और श्रद्धा से पूजते हैं। दुकान पर रोटियों, चारे और गर्मियों में कूलर तक की व्यवस्था की गई है। अर्पित कसेरा बताते हैं कि जब से गौ माता दुकान में आकर बैठने लगी हैं, तब से उनके परिवार में सुख-शांति, समृद्धि और व्यापार में वृद्धि लगातार हो रही है।

दुकान पर आने वाले लोग अब इसे किसी देवी के आगमन जैसा मानने लगे हैं—सेल्फी लेते हैं, वीडियो बनाते हैं और भाव-विभोर हो जाते हैं।
यह दृश्य केवल एक गौ माता के आगमन का नहीं, बल्कि आस्था, शांति और चमत्कार का जीवंत प्रमाण बन चुका है।
उक्त जानकारी साहित्यकार व लेखक विश्वदीप मिश्रा ने दी।

89
1792 views