logo

गेहूं के कट्टों में छिपाकर तस्करी पुलिस ने पिकअप से 416 किलो डोडा चूरा किया जब्त,ड्राइवर गिरफ्तार।

प्रतापगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप वाहन से 416 किलो 280 ग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी सावरलाल रेबारी निवासी बह का खेड़ा, थाना शाहपुरा, जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई 7 जुलाई को पुंगा तालाब पुलिस चौकी के सामने की गई। प्रतापगढ़ की ओर से आ रही पिकअप को पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया तो चालक ने वाहन को मोड़कर भागने की कोशिश की। इसी दौरान पिकअप में बैठा एक अन्य व्यक्ति मौके से जंगल की ओर फरार हो गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि पिकअप में गेहूं के कट्टों के नीचे 21 सफेद कट्टों में डोडाचूरा छिपाकर रखा गया था। फरार आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा जारी है।
यह अभियान एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में चलाया जा रहा है। एएसपी परबत सिंह और वृत्ताधिकारी नानालाल सालवी के मार्गदर्शन में थानाधिकारी मिश्रीलाल चौहान व उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए माल जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जब्त किए गए डोडाचूरा की बाजार में अनुमानित कीमत करीब 62 लाख 75 हजार रुपये बताई जा रही है।

4
89 views