
लायंस क्लब ने डिस्ट्रिक्ट परवाना मनाया।
लायन्स क्लब, हांसी द्वारा 1 जुलाई से 8 जुलाई तक डिस्ट्रिक्ट पखवाड़ा समारोह बनाया गया जिसमें 1 जुलाई को डाॅक्टर व सी.ए. दिवस के अवसर पर डाॅ. रणजीत सिंह सैनी, एन.के. अरोड़ा, वी.एम. लीखा व सी.ए. श्री एस.पी. गोयल, पंकज सिंगल, रितु कुकरेजा को सम्मानित किया गया। 2 जुलाई को श्री पंचायती रामलीला ग्राउण्ड में पौधारोपण किया गया। 3 जुलाई को लायन महेश बांगा के ग्रीन फार्म हाउस में पौधे लगाये गये। 4 जुलाई को सैक्टर 6, हुड्डा, हांसी के पार्को मे ंपौधारोपण करके उत्सव मनाया गया। 5 जुलाई को सुबह स्वर्ग आश्रम काली देवी रोड हांसी में पौधे लगाए गए व सांय लायन सेवा सदन में जनपद अध्यक्ष लायन विशाल वढेरा, संजय गांधी, महेश बंसल द्वारा पौधारोपण भी किया गया। 6 जुलाई को हरियाणा कंकरीट हाजमपुर में पौधे लगाकर उत्सव मनाया गया। 7 जुलाई को दोबारा श्री पंचायती रामलीला, स्वर्गआश्रम सिसाय पुल व सैक्टर 4 इन्दिरावती एन्क्लेव सोसायटी में पौधारोपण किया गया। 8 जुलाई को श्री कृष्ण प्रणामी स्कूल में पौधे लगाये गये जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एस.एच.ओ. सदानन्द जी ने शिरकत की। इन असरो पर लायन प्रधान संजय बंसल, सुरेश बंसल, जुगल ग्रोवर, प्रवीण गर्ग, रामस्वरूप खट्टर, महेन्द्र पुष्करणा, नरेश लीखा, मदन लाल पाहवा, अशोक जुनेजा, लुकेश भुटानी, योगैश मुंजाल, गोपाल मुंजाल, विजय शर्मा, अशोक बंसल, आशीष गोयल, ज्ञान पोपली, कुणाल अग्रवाल, भारतभूषण महता, दीपक मित्तल, सुरेन्द्र बांगा, यश अरोड़ा, महेश बांगा, चेयरमैन प्रवीण इलावादी, राजेश लाम्बा, राजपाल यादव, दिलबाग सिंह जाखड़ आबद उपस्थित रहे।