
सड़क कर बैठे पशु, वाहनों से हो रहे हैं घायल
सड़क कर बैठे पशु, वाहनों से हो रहे हैं घायल
सिहोर से पशुओं के गले में डालने के लिए निशुल्क बंटेंगे रेडियम पट्टे
मनावर । नगर में धार रोड, सिंघाना रोड तथा इंदौर रोड पर जगह जगह दिन हो या रात पशु सड़क पर बैठे दिखाई दे जाते हैं। जिन के कारण जहां आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वहीं वाहनों के कारण इन पशुओं को भी हानि पहुंचती है। सोमवार की शाम को धार रोड़ पर जब एक वाहन के पीछे एक गाय आकर खड़ी हो गई। वाहन चालक को दिखाई नहीं देने से गाय को वाहन की टक्कर लग गई, जिससे उसका पांव फ्रैक्चर हो गया। बाद में पशु चिकित्सक ने अपने सहयोगियों के साथ गाय के पैर में प्लास्टर लगा कर मानवीयता का परिचय दिया। नागरिकों ने ऐसे पशु पालकों पर कार्रवाई की मांग की है,जिनके पशु दिनभर सड़कों पर घूमते रहते है और वाहनों की टक्कर से घायल हो जाते हैं।
प्रसिद्ध शिव पुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने सड़क पर बैठे पशुओं के गले में रेडियम के पट्टे डालने के लिए सिहोर के कुबेरेश्वर धाम से निशुल्क वितरण करने की घोषणा की है।पं मिश्रा ने सोमवार को अपनी कथा के लाइव प्रसारण में यह घोषणा करते हुए कहा कि पशुओं के गले में रेडियम पट्टा डालने से रात्रि में सड़क पर बैठे पशु वाहन चालकों को दिखाई देंगे,और वे उन्हें बचा कर निकल जाएंगे। रेडियम पट्टे गुरू पूर्णिमा से निशुल्क वितरण करना शुरू कर रहे हैं।