logo

जनपद रुद्रप्रयाग उत्तराखंड डीएम ने छात्रों को पढ़ाया विज्ञान विषय, बच्चों से किये सवाल-जवाब ।

जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने आज मंगलवार को पीएमश्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को विज्ञान विषय पढ़ाया और पाठ्यक्रम से संबंधित सवाल-जवाब भी किए। साथ ही विद्यालय में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली।
डीएम ने कक्षा 6 से 12वीं तक सभी कक्षाओं का जायजा लिया। छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए उनकी रुचि के बारे में पूछा। इस दौरान कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राओं को विज्ञान विषय पढ़ाया और नवाचारी गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को नियमित अध्ययन के लिए प्रेरित किया। डीएम ने विद्यालय में रसायन विज्ञान प्रयोगशाला का निरीक्षण करते हुए शिक्षक से प्रयोगात्मक गतिविधियों की जानकारी मांगी। उन्होंने प्रधानाचार्य और शिक्षक को प्रयोगशाला उपकरणों की आवश्यकतानुसार मांगपत्र जिला कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालय के वाह्य परिवेश में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा। इस मौके पर सीईओ प्रमेंद्र कुमार बिष्ट को जिले के सभी विद्यालयों में सतत निरीक्षण और उपलब्ध संसाधनों के बेहतर उपयोग कराने के निर्देश दिए।

24
5604 views