logo

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के छात्रावासों की व्यवस्थाओं को लेकर एक विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की बैठक

छात्रावासों की व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु कलेक्टर ने ली महत्वपूर्ण बैठक
डिंडौरी : 08 जुलाई, 2025
में उन अधिकारियों को बुलाया गया था जिन्होंने हाल ही में विभिन्न छात्रावासों का निरीक्षण किया था।
बैठक में कलेक्टर ने छात्रावासों की वर्तमान स्थिति कृ भवन की दशा, पेयजल की उपलब्धता, भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।
निर्देशों के मुख्य बिंदुः
1. सभी छात्रावासों में टूटे हुए दरवाज़े एवं खिड़कियों की मरम्मत शीघ्र करवाई जाए।
2. आगामी एक सप्ताह के भीतर प्रत्येक छात्रावास में मीनू चार्ट अनिवार्य रूप से लगाया जाए।
3. मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण एवं संतुलित भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
4. साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए, विशेषकर रसोई, शौचालय एवं स्नानगृहों में।
5. छात्रावासों में रह रहे विद्यार्थियों की प्रतिदिन सार्थक ऐप में उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य किया जाए।
6. प्रत्येक कमरों में सीसीटीवी केमरें लगायें जाये।
कलेक्टर ने एक सप्ताह के अंदर आगामी समीक्षा बैठक तक अधूरें कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि विद्यार्थियों की सुविधा व सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है, और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से यह भी अपेक्षा जताई कि वे समय-समय पर निरीक्षण कर वास्तविक सुधार की स्थिति की जानकारी दें।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी शहपुरा श्री एैश्वर्य वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी बजाग, श्री रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर प्रभारी सहायक आयुक्त, श्री वैद्यनाथ वासनिक, जिला शिक्षा अधिकारी, जनजातीय कार्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

16
13518 views