logo

*अयोध्या मिल्कीपुर SDM कोर्ट से किसान महिला नेता की फाइल गायबः 6 माह से दफ्तरों के चक्कर लगा रही महिला* कार्यालय में जवाब नहीं।

मिल्कीपुर/अयोध्या।

अयोध्या जनपद के खण्डासा थाना क्षेत्र के बोडेपुर गांव में एक महत्वपूर्ण फाइल के गायब होने का मामला सामने आया है। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट की महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता प्रियदर्शी की धारा 67A की फाइल उप जिला अधिकारी न्यायालय मिल्कीपुर से गायब हो गई है सुनीता ने इस मामले में कई स्तरों पर शिकायत की है। उन्होंने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। जिलाधिकारी को पत्र लिखा। संपूर्ण तहसील समाधान तहसील दिवस में भी कई बार अपनी समस्या रखी। एसडीएम ने फाइल दो दिन में मिलने का आश्वासन दिया था। लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी फाइल का कोई पता नहीं चला है भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के प्रदेश महामंत्री रमेश त्रिपाठी ने बताया कि यह फाइल 2021 में लेखपाल ने तहसीलदार कार्यालय में जमा की थी। फाइल पर नायब तहसीलदार और तहसीलदार के हस्ताक्षर भी थे। इसके बाद एसडीएम न्यायालय को भेज दी गई थी। फाइल का कोई पता नहीं है और ना ही कोई कर्मचारी ही सही जवाब दे रहे हैं।

6
218 views