नानपारा मे बिजली कटोती से नगर वासी बेहाल.
नानपारा की विधुत कटोती से जनता बेहाल है पूरी रात लाइट आती जाती रहती है और अगर 10 मिनट के लिए आती है तो तुरंत ही फिर कट जाती है ये खेल पूरी रात चलता है इस भीषण गर्मी मे लाइट की कटोती से नगरवासीयो का बुरा हाल है इस ओर बिजली विभाग के अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए.