logo

पुतिन ने पद से हटाया था अब मृत पाए गए पूर्व मंत्री, जानिए पूरी कहानी

रूस की जांच समिति ने बताया है कि देश के पूर्व परिवहन मंत्री रोमान स्टारोवोइत मृत पाए गए हैं. स्टारोवोइत को सोमवार को ही राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पद से हटा दिया था.

उनकी बर्ख़ास्तगी की कोई वजह नहीं बताई गई थी. कुछ ही देर बाद उप परिवहन मंत्री आंद्रेई निकितीन को नया मंत्री नियुक्त कर दिया गया था.

अब जांच समिति ने कहा है कि वह इस घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

स्टारोवोइत की मौत की घोषणा से पहले, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव से पत्रकारों ने स्टाइरोवोइत के बारे में सवाल पूछा था.
सवाल था कि क्या कुर्स्क में हुई घटनाओं की वजह से पुतिन का भरोसा स्टारोवोइत से उठ गया था?

0
88 views